कोटा | राजस्थान में कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर आज बडी संख्या में महिलाओं ने टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।
महिलाएं सवेरे एकजुट होकर विज्ञान नगर टंकी पर पहुंची और 60 से 70 महिलाएं टंकी पर चढ़कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगी । पानी की टंकी पर महिलाओं की चढ़ने की सूचना पर पुलिस और जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें उतारने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सही करने की मांग करती रही।
महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र के उडिया बस्ती,संजय नगर एवं गणेश नगर सहित आसपास के इलाकों में एक माह से पानी की किल्लत बनी हुयी है और अधिकारियों को बार बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। महिलाओं का कहना था कि जलदाय विभाग की ओर से रात को दो बजे से तीन बजे तक एक घंटे पानी की आपूर्ति की जाती है जिसके कारण लोगों को रात भर जागना पड़ता है।
लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चले इस प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र मोहन , सहायक अभियंता पी सी जैन और कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा सहित अनेक लोगो की समझाईश के बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरी।