अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर महिला कांग्रेस ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से जबरन फीस वसूलने का विरोध करते हुए आज यहां जिला कलेक्टर से भेंट कर शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सभी अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और निजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बेवजह अभिभावकों से बच्चों की फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है।
ज्ञापन में बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जब बोर्ड का परिणाम जारी करने अजमेर आए थे तो उन्होंने स्पष्ट कहा था ‘नो स्कूल, नो फीस’। इसके बावजूद निजी स्कूलों के संचालक बेजा दबाव बना रहे हैं जो कि अभिभावकों के बर्दाश्त के बाहर हो रहा है। यही कारण है कि शहर में रोज किसी ना किसी स्कूल के खिलाफ आक्रोश व प्रदर्शन चल रहे हैं।
उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से शिक्षा मंत्री को दिए ज्ञापन में मांग की है कि ऑनलाइन पढ़ाई से भी आर्थिक भार अभिभावकों पर ही पड़ रहा है। ऐसे में निजी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से पाबंद किया जाए कि वे फीस की मांग न करें।