श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तैनात एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को आतंकवाद का महिमामंडन करने और सरकारी अधिकारियों की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर कुलगाम में फ्रिसल गांव के करवा मोहल्ला में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान एक महिला ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल के काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जिसकी पहचान फ्रिसल निवासी साइमा अख्तर के रूप में की गई। आराेपी महिला ने तलाशी दल का विरोध किया और आतंकवादियों की हिंसक कार्रवाइयों का महिमामंडन करते हुए हिंसक और उग्र बयानबाजी की।
उन्होंने कहा कि महिला ने अपने निजी फोन के माध्यम से एक वीडियो बनाया और तलाश अभियान को बाधित करने के मकसद से उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
मामले का संज्ञान लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।