Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Women's T20 Challenge final : Supernovas beat Velocity by 4 wickets-हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से सुपरनोवास ने जीता महिला खिताब - Sabguru News
होम Breaking हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से सुपरनोवास ने जीता महिला खिताब

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से सुपरनोवास ने जीता महिला खिताब

0
हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से सुपरनोवास ने जीता महिला खिताब
Women's T20 Challenge final : Supernovas beat Velocity by 4 wickets
Women’s T20 Challenge final : Supernovas beat Velocity by 4 wickets

जयपुर। कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 रन की शानदार कप्तानी पारी से सुपरनोवास ने बेहद रोमांचक फाइनल में वेलोसिटी को शनिवार को आखिरी गेंद पर चार विकेट से पराजित कर महिला टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

वेलोसिटी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाये जबकि सुपरनोवास ने 20 ओवर में छह विकेट पर 125 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत ने 37 गेंदों पर 51 रन की मैच विजयी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवास ने अपना पहला विकेट मात्र नौ रन पर गंवाया। चामरी अटापट्टू दो रन बनाकर रन आउट हो गयीं। प्रिया पुनिया और जेमिमा रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी लेकिन इसके बाद सुपरनोवास ने 11 रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर 14वें ओवर में पांच विकेट पर 54 रन हो गया।

जेमिमा 25 गेंदों में 22, प्रिया 31 गेंदों में 29, नताली शिवर दो और सोफी डिवाइन तीन रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और ली ताहुहु के साथ टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान स्कोरिंग की जिम्मेदारी हरमनप्रीत ने अपने कन्धों पर ले रखी थी। हरमनप्रीन ने 19वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसका जश्न नहीं मनाया क्योंकि काम अभी पूरा नहीं हुआ था।

सुपरनोवास को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे। आखिरी ओवर एमेलिया केर के हाथों में था। इस ओवर की दूसरी गेंद पर हरमनप्रीत आउट हो गयीं। हरमनप्रीत ने 37 गेंदों पर 51 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

मैच रोमांचक हो चला था। सुपरनोवास को आखिरी दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे। राधा यादव ने पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया और आखिरी गेंद पर चौका मारकर सुपरनोवास को खिताबी जीत दिला दी। राधा ने चार गेंदों में नाबाद दस रन बनाए।

इससे पहले सुषमा वर्मा के बेशकीमती नाबाद 40 रन और उनकी एमेलिया केर 36 के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की बदौलत वेलोसिटी ने पांच विकेट पर 37 रन की खौफनाक शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 121 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया। सुषमा ने 32 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि एमेलिया ने 38 गेंदों में चार चौके लगाए।

सुपरनोवास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हैली मैथ्यूज़ दूसरी ही गेंद पर ली ताहुहु का शिकार बन गयीं। डेनियल व्हाइट खाता खोले बिना अगले ओवर में स्टंप हो गयीं। उन्हें अनुजा पाटिल ने स्टंप किया। शेफाली वर्मा छह गेंदों में 11 रन बनाकर तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गयीं। शेफाली का विकेट ताहुहु ने लिया। वेदा कृष्णामूर्ति ने नौ गेंदों में आठ रन बनाये और उन्हें सोफी डिवाइन ने स्टंप करा दिया।

कप्तान मिताली राज 22 गेंदों में दो चौकों के सहारे 12 रन बनाकर नताली शिवर की गेंद पर आउट हुईं। पांच विकेट मात्र 37 रन पर गिर जाने के बाद सुषमा और एमेलिया ने 71 रन की शानदार साझेदारी की। एमेलिया को पूनम यादव ने आउट किया। ताहुहु को 21 रन पर दो विकेट मिले।