Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार चैम्पियन, भारत का सपना टूटा - Sabguru News
होम Sports Cricket ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार चैम्पियन, भारत का सपना टूटा

ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार चैम्पियन, भारत का सपना टूटा

0
ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार चैम्पियन, भारत का सपना टूटा

मेलबोर्न। भारत को ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनरों को शुरुआत में जीवनदान देने की भारी कीमत चुकानी पड़ी और रविवार को मेलबोर्न क्रिकेट मैदान में उसका आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का चैम्पियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर पांचवी बार विश्व खिताब जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ओपनरों एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) को पारी की शुरुआत में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया और भारतीय टीम को 19.1 ओवर में 99 रन पर समेट दिया।

भारतीय टीम पहली बार विश्वकप के फाइनल में खेल रही थी और उसका पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सुंदर सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार विश्व खिताब अपने नाम किया। उसने 2020 से पहले 2010, 2012, 2014 और 2018 में भी यह खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने सात टी-20 विश्व कप में पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हीली को पहले ओवर की पांचवी गेंद पर शेफाली वर्मा ने जीवनदान दिया। उस समय गेंदबाज दीप्ति शर्मा थी। मूनी को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड ने खुद ही जीवनदान दिया। दोनों ओपनरों ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और मैच विजयी अर्धशतक ठोके। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। हीली ने 39 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन ठोके जबकि मूनी ने 54 गेंदों में 10 चौकों के सहारे नाबाद 78 रन बनाए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय भारत की उम्मीदें पहले ओवर में ही समाप्त हो गई जब उसके विस्फोटक बल्लेबाज 16 साल की शेफाली वर्मा दो रन बना कर आउट हो गई। तानिया भाटिया दो रन बना कर रिटायर्ड हर्ट हुई, स्मृति मंधाना 11 रन बना कर आउट हुयी जबकि जेमिमा रॉड्रिक्स का खाता भी नहीं खुला। कप्तान हरमनप्रीत कौर की ख़राब फॉर्म फ़ाइनल में भी बरक़रार रही और वह चार रन बना कर आउट हो गई।

पांच विकेट 58 रन पर गिरने के बाद भारत के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया और पूरी टीम 99 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पांचवी बार खिताबी जीत का जश्न बनाया जबकि भारतीय खिलाड़ी आंसुओं के सागर में डूब गई। भारत ने ग्रुप चरण के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था और टूर्नामेंट में उसने लगातार शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फ़ाइनल की हार भारतीय टीम को लंबे समय तक कचोटती रहेगी।