Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अल्लाह को छोड़ किसी के आगे नहीं झुकूंगा : फारूक अब्दुल्ला - Sabguru News
होम Headlines अल्लाह को छोड़ किसी के आगे नहीं झुकूंगा : फारूक अब्दुल्ला

अल्लाह को छोड़ किसी के आगे नहीं झुकूंगा : फारूक अब्दुल्ला

0
अल्लाह को छोड़ किसी के आगे नहीं झुकूंगा : फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स एलायंस फाेर गुपकर डिक्लेयशन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जिला विकास समिति चुनावों में मिली सफलता से उत्साहित होकर कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन करना आसान नहीं था लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने भरतीय जनता पार्टी की चर्चा करते हुए कहा कि वह किसी से नहीं घबराते तथा अल्लाह को छोड़ किसी के आगे भी नहीं झुकेंगे। प्रदेश में पहली बार हुए डीडीसी चुनाव में 112 सीटें हासिल कर पीएजीडी ने बढ़त हासिल की है। भाजपा ने प्रदेश के 20 जिलों की 288 सीटों में से 75 सीटें हासिल की हैं।

अब्दुल्ला ने यहां बुधवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक को भावुकता से संबोधित करते हुए कहा कि अन्य दलों के साथ गठबंधन करना मुश्किल था क्योंकि उनमें कई नेकां के प्रतिद्वंद्वी थे। लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों के व्यापक हित में निर्णय लिया गया। इसके लिए पार्टी के कई नेताओं को टिकट से वंचित कर दिया गया जो कि उनका अधिकार था, लेकिन और अधिक अच्छे के लिए उन्होंने बलिदान दिया। कुछ लोग आहत थे, लेकिन लोगों के व्यापक हित के लिए हमने यह बलिदान किया।

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि वह उन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने गठबंधन बनाने के पीछे के कारण को समझा और पीएजीडी उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित जीत के साथ संघर्ष किया। पीएजीडी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की क्योंकि उनका इरादा सही था, यही कारण है कि अल्लाह ने आपका समर्थन किया। कल आप एक कुर्सी पर कब्जा कर लेंगे लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप लोगों की मदद करने के लिए वहां मौजूद हैं, भले ही उनकी जाति, धर्म या क्षेत्र कुछ भी हो।

डॉ अब्दुल्ला ने कहा कि वे (भाजपा) कहते थे कि नेकां समाप्त हो गया है, लेकिन डीडीसी के परिणामों ने उन्हें गलत साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि 1996 में भी उग्रवाद के दौरान, प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और अन्य लोग यह कहते थे कि नेकां कश्मीर में समाप्त हो गया है और अब मौजूद नहीं है। लेकिन, जब उन्हें एहसास हुआ तो वे (दिल्ली के नेता) मुझसे लंदन में मिलने आए और उन्हें बचाने के लिए मुझसे भीख मांगी। मैं उन्हें बताता हूं, नेकां था, है और यह वहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि वे हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे फारूक अब्दुल्ला को नहीं जानते हैं। मुझे कभी किसी से डर नहीं लगता और मैं अल्लाह के अलावा कभी किसी के सामने नहीं झुकूंगा। मैं आप सभी (पार्टी कार्यकर्ताओं) से नहीं घबराने और हमारे संकल्प के लिए प्रतिबद्ध होने को कहता हूं। कभी उम्मीद नहीं खोयें।