Sabguru Tech Time : Internet-Website-Wordpress – आप ब्लॉगर हैं और अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं या अपनी पुरानी वेबसाइट को नया रूप देना चाहते हैं क्योंकि आज का समय ऐसा भी है कि आपकी वेबसाइट जितनी ज्यादा आकर्षक होगी उतनी ही ज्यादा आपकी वेबसाइट पर लोग बने रहेंगे। लेकिन वेबसाइट का केवल आकर्षक होना ही काफी नहीं होता इसके अलावा आप की वेबसाइट की गति भी तेज होना जरूरी है और इसके लिए अगर हम ब्लॉगिंग साइट की बात करें तो सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है वर्डप्रेस इसके अलावा आपके पास कई अन्य प्लेटफार्म भी हैं जैसे कि जुमला, द्रुपल व अन्य, लेकिन आज हम केवल वर्डप्रेस की बात करेंगे और यह भी जानेंगे की वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए कौन सी थीम बेहतर है जो कि सुंदर भी हो आकर्षक हो और जिसकी गति भी अच्छी हो।
कहाँ से मिलेगी अछि वर्डप्रेस की थीम :-
यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में बनी हुई है और आप इसके लिए कोई नई और अच्छी और आकर्षक थीम ढूंढ रहे हैं जिस की गति भी अच्छी हो तो पहले आपको बता दें ऐसी कई थीम आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी और कई थीम आपको निशुल्क व शुल्क रूप से दोनों से प्राप्त हो सकती हैं।
क्या वर्डप्रेस वेबसाइट की गति थीम पर निर्भर करती है :-
लेकिन अगर आप बात करते हैं की स्पीड केवल थीम पर निर्भर करती है तो यह बिल्कुल गलत होगा हो सकता है आप यह बात पहले से ही जानते हो फिर भी हम उन लोगों के लिए जरूरी बताना चाहेंगे जो इस बात से अनजान हैं कई लोगों को लगता है की वेबसाइट की गति केवल थीम पर निर्भर करती है तो आपको बता दें ऐसा नहीं है वर्डप्रेस की वेबसाइट की स्पीड कई चीजों पर निर्भर करती है।
WordPress वेबसाइट की गति किन पर निर्भर करती है :-
1. आपका सर्वर
जैसे की सबसे पहला सर्वर यदि आपका सरवर अच्छा है तो आपकी वेबसाइट की गति भी अच्छी होगी अब आप जानना चाहेंगे सर्वर अच्छा होने से क्या मतलब है तो आपको बता दें सरवर कई प्रकार के होते हैं जैसे कि शेयर्ड सर्वर क्लाउड सर्वर और डेडीकेटेड सर्वर इसके बारे में अभी आप अधिक जानना चाहते हैं तो हमारे अगले आर्टिकल का इंतजार करिए जल्द से जल्द इसके बारे में आपको जानकारी दी जाएगी पिछली बात को जारी रखते हुए आगे बढ़ते हैं यदि आपका सरवर क्लाउड पर है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी होगी।
2. प्लगिन्स
दूसरा वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लगिंस पर भी निर्भर करती है आप जितने कम प्लगइन इस्तेमाल करेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि कई बार कुछ ऐसे प्लगइन होते हैं जो आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को धीरे कर देते हैं क्योंकि इन प्लगइन द्वारा अंदरुनी रूप से इतने ज्यादा गतिविधि चलती ही रहती हैं जिसका पता आपको चलता नहीं है और आपके डेटाबेस पर लोड बना रहता है इसके चलते आपको बताना चाहेंगे कि आप प्लगइन का इस्तेमाल कम से कम करें जो प्लगइन जरूरी हो केवल वही इस्तेमाल करें और कई बार यह समस्या निशुल्क प्लगइन से अधिक आती है क्योंकि जो प्लगइन आपको निशुल्क मिलते हैं उनमें से कई प्लगइन ऐसे होते हैं जोकि आपकी वेबसाइट की गति धीमी कर देते हैं यदि कोई प्लगइन आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी है और आपको लगता है कि वह प्लगइन आपकी वेबसाइट के लिए काफी कारगर सिद्ध होगा यह हो रहा है तो उस प्लगइन को खरीदने यानी आप उसका पैड वर्जन यूज करें।
3. इमेज साइज
तीसरी बात वेबसाइट की गति कम होने का तीसरा एक कारण यह भी हो सकता है कि आपके एक पेज वेबसाइट के पेज का साइज कितना है और यदि आप जो भी पोस्ट लिखते हैं या बनाते हैं उसमें यदि आप किसी छायाचित्र यानी इमेज का इस्तेमाल करते हैं तो इमेज का साइज कितना है यदि आप इमेज का साइज अधिक रखेंगे तो स्वाभाविक रूप से आपकी वेबसाइट की स्पीड कम ही होगी लेकिन आप इमेज का साइज कम रखेंगे तो आपके उस आर्टिकल का खुलने की जो गति होगी वह बहुत ही अच्छी होगी लेकिन जब अधिक इमेज के साइज वाले आर्टिकल अधिक हो जाते हैं उसके बाद आपकी पूरी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती हैं और आपको वेबसाइट की गति कम लगने लगती है यदि आप वर्डप्रेस की वेबसाइट खोज रहे हैं जो आपको लग रहा है कि आप के लिए कारगर सिद्ध हो आकर्षक भी हो और गति भी अच्छी हो तो आपको कुछ नाम हम नीचे बता रहे हैं उनमें से आप कोई सी भी वर्डप्रेस थीम चुन सकते हैं उम्मीद करते हैं यह सभी आपके लिए कारगर से होंगे।
प्रसिद्ध वर्डप्रेस थीम के नाम :-
sahifa theme
Newspaper theme
NewsMug theme
genesis theme
jupiter theme
वैसे आपको बताना चाहेंगे यदि आप वर्डप्रेस की डिफॉल्ट थीम का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे अच्छी यही आपके लिए कारगर सिद्ध होती है क्योंकि अगर बात करें गूगल की तो गूगल कभी भी आपकी वेबसाइट की सुंदरता को महत्व नहीं देता वह उस वेबसाइट में लिखें कॉन्टेंट को को महत्व देता है तो आपसे यही कहना चाहेंगे आप अपना काम अच्छे से करिए अच्छे से अच्छा लिखिए और आपकी वेबसाइट अपने आप ही लोगों के बीच में आने लगेगी और जब आपकी वेबसाइट की प्रसिद्धि अधिक हो जाए उसके बाद आप इसकी आकर्षण को मद्देनजर रखते हुए अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की थीम बदल सकते हैं और इसके सर्वर को भी अपग्रेड कर सकते हैं शुरुआती दौर में यदि आप शेयर्ड सर्वर इस्तेमाल करते हैं तो भी कोई और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।