बीजिंग। चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझू में दस लाख सीटों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े फुटबाल स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है।
चीनी रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांडे ग्रुप ने कहा कि ग्वांगझू एवरग्रांडे फुटबॉल स्टेडियम ‘कमल के फूल’ के आकार का होगा। उसके निर्माण की शुरुआत 16 अप्रैल को शुरू हुई है और इसे पूरा करने में लगभग 12 अरब युआन (1।69 अरब डॉलर) खर्च होंगे।
यह क्षमता की दृष्टि से दुनिया के सबसे बड़े पेशेवर फुटबॉल स्टेडियम बार्सिलोना के कैंप नोउ को पीछे छोड़ देगा। हालांकि उत्तर कोरिया का बहु-उद्देशीय रुनगराडो फर्स्ट ऑफ मई स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसकी क्षमता 11 लाख चार हजार सीटों की है।
ग्रुप के अनुसार कमल के फूल का आकार इसलिए चुना गया क्योंकि यह चीन का पारंपरिक फूल है और इसकी परिकल्पना शंघाई के डिजानर हसन ए सईद ने की थी। यह स्टेडियम 2022 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।
कंपनी के मुताबिक इसे चीन में बनाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि चीन के पास पेशेवर फुटबॉल स्टेडियम नहीं थे और ऐसी उम्मीद है कि इस स्टेडियम के बनने के बाद चीनी फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा। एवरग्रांडे ग्रुप चीन में 80,000 सीटों की क्षमता वाले दो और स्टेडियम के निर्माण की योजना बना रहा है।