वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के बाद कहा कि दोनों नेता अमेरिका-जापान के व्यापार संबंधों को बेहतरी करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
ट्रंप और आबे के बीच गुरुवार को वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में बैठक हुई जिसमें श्री आबे ने अमेरिका में जापान के नये निवेश का वायदा किया।
ट्रंप ने आबे के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हम काफी बड़ी मात्रा में मौजूद व्यापार असंतुलन को कम करने, अमेरिकी निर्यात के आड़े आने वाले अवरोधों को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे है ताकि पारस्परिक लाभ पहुंचाने वाली आर्थिक साझेदारी को प्राप्त किया जा सके।”
ट्रंप ने कहा, “हम जापान के निवेशकों का अमेरिका में नये उद्यम और फैक्ट्रियां लगाने के लिए प्रोत्साहन और स्वागत करते हैं। श्री आबे ने कहा है कि अमेरिका में जापान के नये उद्यम और फैक्ट्रियां लगायी जाएंगी।”