जयपुर। राजस्थान के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि परवन बांध परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) आने के बाद ही काम शुरु किया जाएगा।
डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होेंने कहा कि परियोजना की डीपीआर के लिए 18 सितम्बर 2018 को 2.50 करोड़ रुपये दिये गये थे, लेकिन इसके बाद में जल जीवन अभियान शुरू हो गया। इसके कारण इस परियोजना के तहत पहले प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 35 लीटर जल देय था, वह बदलकर 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन हो गया है। उन्हाेंने कहा कि 31 मार्च तक इस परियोजना की डीपीआर आ जाएगी तब काम शुरु हो जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि परवन बांध परियोजना में बांरा के 934 गांव तथा बारां शहर सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए गत सरकार ने आनन फानन मे वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी, लेकिन अब डीपीआर आने के बाद कार्य शुरू होगा।