बीकानेर। राजस्थान में बीकानर के सदर थाना क्षेत्र में आज सूरसागर तालाब में काम कर रहे एक मजदूर की दीवार ढहने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ का लाधूराम भाट (30) सुबह करीब साढ़े दस बजे यहां सूरसागर तालाब में काम कर रहा था कि अचानक तालाब की दीवार का कुछ हिस्सा ढहकर उस पर गिर गया। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लाधूराम की मौत पर भाट समाज ने मुआवजा देने की मांग करने पर बीकानेर नगर विकास न्याय अध्यक्ष महावीर रांकावत ने बताया कि सूरसागर तालाब में मरम्मत का काम चल रहा है। लाधूराम तालाब में कार्यरत मजदूरों की सूची में पंजीकृत नहीं था।
वह मौके पर अपने एक परिचित मजदूर से मिलने आया था कि कुछ मिनट बाद ही तालाब की दीवार का एक हिस्सा ढहकर उस पर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।
बाद में भाट समाज के प्रतिनिधियों, भारतीय जनता पार्टी के नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी और पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता हुई तथा मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई।