मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि राजकुमार राव के साथ काम करना उनके लिये ख्वाब पूरे होने जैसा है। श्रद्धा इन दिनों राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘स्त्री’ में काम कर रही है। राजकुमार के साथ काम करने को लेकर श्रद्धा का मानना है कि यह सपने के पूरे होने जैसा है।
श्रद्धा ने कहा , “यह पहली बार है कि मैं एक हॉरर कॉमेडी फिल्म कर रही हूं। इस फिल्म में राजकुमार जैसे शानदार ऐक्टर के साथ काम करना काफी मजेदार रहा। उनके साथ काम करने का मेरा सपना सच हुआ। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।”
‘स्त्री’ के रिलीज हुए टीजर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और यह इस साल 31 अगस्त को रिलीज होगी।