काबुल। विश्व बैंक ने उसके साथ बैंकिंग क्षेत्र के आंकड़ों को साझा नहीं करने तक अफगानिस्तान को सहायता राशि जारी करने पर रोक लगाई है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लिखे एक पत्र में कहा गया, जैसे ही बैंकिंग क्षेत्र का डेटा साझा होगा हमें 180 करोड़ अमेरिकी डालर प्रदान करनी होगी।
विश्व बैंक ने मध्य एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था की मदद करने के लिए जुलाई में 20 करोड़ डॉलर की धनराशि देने का वादा किया। इस धनराशि से उन लोगों की मदद करने का लक्ष्य था जिनका व्यवसाय महामारी से चौपट हो गया था।