Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
World Cancer Day Today 2020 - Sabguru News
होम Health आपके जज्बा और हौसलाें से बड़ा नहीं हो सकता हैं कैंसर

आपके जज्बा और हौसलाें से बड़ा नहीं हो सकता हैं कैंसर

0
आपके जज्बा और हौसलाें से बड़ा नहीं हो सकता हैं कैंसर
World Cancer Day Today 2020
World Cancer Day Today 2020

जयपुर। आज 4 फरवरी हैं, इस दिन पूरी दुनिया कैंसर डे बनाती हैं। यह कैंसर आज भी विश्व में सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक मानी जाती हैं। आओ आज हम लोग दृढ़ संकल्प ले कि कैंसर को हर हाल में हर आएंगे, केवल मनुष्य को अपने अंदर जज्बा-हौसला और जीने की चाहत रखनी होगी। इसके प्रति सचेत जागरूक भी रहना होगा। भागमभाग जीवन शैली के बीच स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खानपान, हेल्थी लाइफस्टाइल जरूरी हैं, लेकिन जिस तरह से रहन-सहन बदल रहा हैं उससे कई तरह के रोग भी हो रहे हैं, इसमें सबसे गंभीर बीमारी कैंसर हैं।

मौजूदा समय में हमारे खानपीन में कई नए तत्व शामिल हो गए हैं जिनसे या तेजी से फैल रहा हैं। विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को आयोजित किया जाता हैं, ताकि दुनिया भर में कैंसर की बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके। दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी को लेकर तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

इस साल कैंसर डे पर ‘आई एम एंड आई विल’ थीम रखा गया हैं

दुनिया भर में कैंसर डे मनाया जा रहा हैं। इस बार की थीम हैं ‘आई एम एंड आई विल’ हैं। इस मौके पर आपको बता दें कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के मामले में भारत तीसरे नंबर हैं। चीन और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामले यहीं देखने को मिलते हैं। औसतन दुनिया भर में करीब 96 लाख लोगों की मौत इसकी वजह से होती हैं। इनमें 70 फीसदी मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं।

भारत में हर साल एक लाख से अधिक नए कैंसर के मामले सामने आते हैं। उनमें से ज्यादातर लोगों की मौत बीमारी की अनदेखी के कारण होती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक  भारत में हर आठ मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से होती हैं। वहीं नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन रिसर्च (एनआईसीपीआर) के अनुसार,देश में हर दो महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का पता चलता हैं।

कैंसर की बीमारी कुछ समय से लगातार बढ़ती जा रही हैं

कैंसर की बीमारी पिछले कुछ समय से भारत सहित पूरी दुनिया में बढ़ रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए चिकित्सकीय उपायों के साथ ही सामाजिक और आर्थिक विश्लेषण की भी जरूरत हैं। आंकड़ों पर गौर करें, तो पिछले 25 बरस में हृदय रोगियों की तादाद में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं। आने वाले 20 बरस में हर वर्ष कैंसर की चपेट में आने वालों की तादाद लगभग दोगुनी हो जाने वाली हैं।

साल दर साल यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। पर कई शोधों में यह बात साबित हुई हैं कि कैंसर से खुद को बचाया जा सकता हैं, साथ ही ये भी पता चला हैं कि बस 5 प्रतिशत कैंसर ही हेरिडिटरी होता हैं।

धूम्रपान को कहें अलविदा

आज कैंसर डे के मौके पर और संकल्प ले धूम्रपान को अलविदा कहेंगे। तंबाकू से होने वाले नुकसानों से लगभग हर कोई वाकिफ हैं तब भी इसकी बिक्री में कोई खास कमी नहीं आती हैं। ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वेक्षण, 2017 के अनुसार, 10.7 फीसदी भारतीय युवा जो 15 वर्ष या उससे अधिक के हैं वो धूम्रपान करते हैं, जबकि चबाने वाले तंबाकू का सेवन 21.4 फीसदी लोग करते हैं। धूम्रपान कई तरह के कैंसर को बुलावा देता हैं जिनमें से मुंह, गले, फेफड़े और गुर्दे का कैंसर प्रमुख हैं। लोग अब धुआंरहित तंबाकू का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं, क्योंकि पहले के तंबाकू विरोधी विज्ञापनों में सिगरेट और बीड़ी की तस्वीरें दिखाई जाती थीं और घातक बताया जाता था। इससे लोगों को लगता था कि केवल सिगरेट और बीड़ी का सेवन हानिकारक हैं।

लाइफस्टाइल को सुधारें और खान-पान हेल्थी रखें

अपनी दिनचर्या की जीवन शैली बदलनी होगी, सकारात्मक सोचे खुश रहें स्वस्थ रहें खान-पान पर विशेष ध्यान दें। अधिक से अधिक फल, सब्जियों, कार्बोहाइड्रेट एवं फाइबर युक्त आहार को अपनी डाइट में शामिल करने से कैंसर का खतरा कम होता हैं। लोगों को रेड और प्रोसेस्ड मीट का कम से कम सेवन करना चाहिए। एवोकैडो, जैतून का तेल, मछली के तेल और मेवों जैसी चीजें जो कि गुड कॉलेस्ट्रोल के स्रोत हैं, उन्हें अपने भोजन में जरूर शामिल करें। इसके अलावा ब्रोकली खाने से भी कैंसर का खतरा घटता हैं। इसके अलावा ग्रीन टी और टमाटर भी कैंसर से बचाव में इस्तेमाल होता हैं।

आज के भागदौड़ भरे जीवन में हर रोज करें व्यायाम तभी रहेंगे स्वस्थ

प्रत्येक मनुष्य को हर रोज योग, व्यायाम और पैदल घूमना चाहिए, इससे पूरे शरीर को एनर्जी मिलती हैं और शरीर में इम्युनिटी में भी लाभ होता हैं। हफ्ते में 3 बार 30 मिनट्स एयरोबिक एक्सरसाइज और दो बार 20 से 30 मिनट्स के लिए रेजिस्टेंस एक्सरसाइज करने से कैंसर को दूर किया जा सकता हैं। लोगों की क्षमता को देखते हुए उन्हें ये एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती हैं। इसके अलावा भी समय-समय पर चिकित्सक से परामर्श भी लेते रहें।

नई तकनीक आने से कैंसर के उपचार की संभावना बढ़ी हैं

कैंसर के इलाज में नई तकनीकी आने से इलाज की सफलता दर बढ़ गई हैं बल्कि उसके साइड इफेक्ट (दुष्प्रभाव) भी घट रहे हैं। इम्युनोथैरेपी, यह दवा शरीर के उस हिस्से को टारगेट करती हैं जहां कैंसर होता हैं। इस दवा से केवल कैंसर के सेल्स ही मरेंगे हेल्दी सेल्स को नुकसान नहीं होगा। अभी कुछ समय पहले तक कीमोथेरेपी का असर पूरे शरीर पर होता था अच्छे सेल्स भी मरते थे। जिससे बालों का झड़ना जलन और वजन कम होना आज साइड इफेक्ट होते थे इस नई तकनीक से देश में अभी ब्लड कैंसर का इलाज हो रहा हैं, अगले कुछ वर्षों में दूसरे कैंसर में भी इसका लाभ मिलेगा।

‘माइक्रोबायोम वैक्सीन’ और ‘जीन थेरेपी’ कैंसर के लिए असरदार

माइक्रोबायोम वैक्सीन कैंसर के इलाज के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रही हैं। सभी प्रकार के कैंसर का सीधा संबंध पेट के बैक्टीरिया से होता हैं, इन्हें माइक्रोबायोम कहते हैं। जब हमारे खान-पान में गड़बड़ी होती हैं तो इसका असर माइक्रोबायोम पर पड़ता हैं और कैंसर की आशंका बढ़ जाती हैं। अब माइक्रोबायोम से ‘वैक्सीन’ बन रही हैं जो कि कैंसर के बैक्टीरिया को खत्म कर सकेगी।

इसके अलावा ‘जीन थेरेपी’ भी कैंसर में सहायक सिद्ध हो रही हैं, इससे ब्लड से जुड़ी बीमारियां और कैंसर ठीक किया जाता हैं। इससे थैलेसीमिया व हीमोफिलिया का सफल इलाज हो रहा हैं। जीन थेरेपी में माइक्रो सेल्स पर स्तर पर इलाज किया जाता हैं। खराब जीन को निष्क्रिय कर दिया था हैं। इसमें स्टेम सेल्स का उपयोग भी होता हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार