स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने रविवार को वर्ल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता (World Badminton Championship 2019) में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराया। इसी के साथ सिंधू विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं। पीवी सिंधु अब भारत लौट आई है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिंधु का भव्य स्वागत हुआ।
एयरपोर्ट पर सिंधु को देखते ही हर कोई बधाई देने लगा। वहीं फैंस सिंधु के साथ तस्वीरें लेने लगे। स्विटजरलैंड से लौटीं सिंधु ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत अहम पल हैं। मुझे अपने भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। इसके बाद उन्होंने बताया कि अब एक सवाल पूछा रहा है।
सिंधू ने कहा, ‘लोग पहले ही पूछने लगे हैं, टोक्यो 2020 में स्वर्ण पदक को लेकर क्या विचार है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “अभी काफी समय बचा है और एक-एक करके ही कदम बढ़ाती हूं। मैं फिलहाल इस जीत को मजा उठाना चाहती हूं और किसी चीज के बारे में नहीं सोचना चाहती।“