उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में 16वां दाऊदी बोहरा विश्व सम्मेलन आगामी 14 फरवरी से आयोजित होगा।
दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मनसूर अली ने बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी, सुधारवादी दाऊदी बोहरा जमाअत और बोहरा यूथ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के सुधारवादी बोहरा सदस्यों के अलावा अमेरिका, कनाड़ा, इंग्लैण्ड, कुवैत, केन्या, दुबई, मस्कट, कतर आदि देशों से बड़ी संख्या में सुधारवादी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होेने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में डॉ. असगर अली इंजीनियर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड साहित्यकार केपी रम्माणुन्नी को दिया जाएग।
इसके अलावा कनाड़ा के लेखक-पत्रकार शौकत अजमेरी और उदयपुर की डॉ ज़ैनब बानू द्वारा बोहरा सुधारवादी आंदोलन पर लिखित पुस्तकों के विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर बोहरा सुधारवादी आंदोलन में विगत 50 सालों घटित महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित कलैंडर का भी लोकार्पण किया जाएगा।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि ख्यात लेखक प्रोफेसर अपूर्वानंद एवं विशिष्ठ अतिथि राजनैतिक टिप्पणीकार, लेखक एवं सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ सोसायटी एंड सेकुलरिज्म के अध्यक्ष प्रोफेस्सर राम पुनियानी होंगे।