अजमेर। अजयमेरु प्रेस क्लब और मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में बुधवार को प्रेस क्लब परिसर में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह जागरुकता कार्यशाला व निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
मधुमेह, थॉयराइड व हार्मोन रोग विशेषज्ञ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ आरके शर्मा ने मधुमेह के कारण और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक आनुवांशिक रूप से पीढी दर पीढी होने वाली यह बीमारी अब सामान्यजन को भी घेरने लगी है। समय रहते बीमारी की पहचान और उपचार होने से इस पर सहज ही काबू पाया जा सकता है।
शिविर स्थल पर एचबी ए1सी, ब्लड शुगर, केवाईवी टेस्ट तथा ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा निशुल्क प्रदान की गई। मधुमेह के लक्षण वाले तथा इससे ग्रसित रोगियों को परामर्श प्रदान किया गया। बडी संख्या में क्लब सदस्यों तथा अन्य लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। नितेश भारद्वाज, आशीष पारीक, राहुल बाकलीवाल और मनोज चौधरी ने शिविर में चिकित्सकीय जांच में सहयोग किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रताप सनकत, उपाध्यक्ष हरिश वरियानी, पूर्व अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, राजेन्द्र गुंजल, महासचिव विनीत लोहिया, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, सचिव अकलेश जैन, अब्दुल सलाम कुरैशी, अनिल गुप्ता, राजकुमार पारीक समेत बडी संख्या में क्लब पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।