Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : 'लाडली घर' में मनाया विश्व विकलांग दिवस - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : ‘लाडली घर’ में मनाया विश्व विकलांग दिवस

अजमेर : ‘लाडली घर’ में मनाया विश्व विकलांग दिवस

0
अजमेर : ‘लाडली घर’ में मनाया विश्व विकलांग दिवस

अजमेर। विश्व विकलांगता ​दिवस पर शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अनेक आयोजन किए। दृष्टि बाधित छात्राओं के लिए शास्त्री नगर में संचालित लाडली घर के प्रांगण में इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतुतियां दी गईं। शिक्षिका उषा गुप्ता के सान्निध्य में छात्राओं ने मनोरम गीत, नृत्य एवं विशेष रूप से लघु नाटिका का मंचन किया।

दृष्टि बाधित कन्याओं के प्रयास को देखकर सभी भाव विभोर हो गए। इस मौके पर राष्ट्र संत डॉक्टर कृष्णानंद गुरुदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकलांग होना कोई अभिशाप नहीं है। सभी के जीवन में कुछ ना कुछ कमी होती है। सिर्फ शारीरिक कमी विकलांगता नहीं है बल्कि सच्चे अर्थों में विकलांग तो वे लोग हैं जो आंख होते हुए भी दूसरों में दोष ढूंढते हैं। कान होते हुए भी जो दूसरों की निंदा सुनते हैं। जीभ होते हुए भी झूठ बोलते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंध विद्यालय आदर्श नगर की प्रधानाचार्य रचना थीं। अध्यक्षता जेपी तिवारी तथा उपाध्यक्ष सीताराम कुमावत रहे। इस अवसर पर आरएस निर्वाण, पुष्पा क्षेत्रपाल, सुभाष चांदना, दिनेश गोयल, विश्वनाथ शर्मा, बाबूलाल शर्मा समेत लाडली घर का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

विकलांगता दिवस पर रैली निकाली

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर ग्रामीण जागरूकता विकास संस्थान के तत्वावधान में सचिव कांता भट्ट के नेतृत्व में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन रामदेव विहार कालोनी आम का तालाब में किया गया। इस मौके पर विकलांग छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया।

भट्ट ने कहा कि दिव्यांग जन समाज के अभिन्न अंग हैं। आवश्यकता इस बात की है कि बिना भेदभाव के उनकी क्षमता और प्रतिभा को उजागर करने में सहयोग करें। समाज हित में उन्हें सर्वोत्तम अवसर मिलें। विशेषयोग्य जन दिवस पर संस्थान का यह सुनिश्चित करने का सदैव प्रयास रहेगा कि जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें अवसर मिलें और उनका योगदान एवं मान-सम्मान बढ़े।

रेैली में अजमेर जिले के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महेश कुमार, प्रहलाद गहलोत, चेतन कुमार, हिमांशु वर्मा, सरला देवी, शीला गहलोत, नरेश कुमार समेत बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज ने किया दिव्यांगों का सम्मान

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर विकलांग महिला, खेल, नाट्य कला, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को माला पहनाकर श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी, क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि मंगलवार को वैशालीनगर स्थित प्रेम उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में लायन आभा गांधी ने कहा कि दिव्यांग को सहानुभूति की नहीं आपकी सहयोग की जरूरत है। समय समय पर उनकी हौसला अफजाई करते रहें। उनमें कार्य करने की क्षमता अपने आप बढ़ जाएगी।

इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए विभिन्न गेम्स एवम मनोरंजक खेल खिलाकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संतोष पंचोली, मुकेश माथुर, नरेश आइसवानी, गिरीश मोहन वर्मा, राजेश मोटवानी, विनोद माथुर, निकिता पंचोली, डॉ आर एम पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सेक्टर 3 विकास समिति के सचिव वज़ीर सेवारामनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।