अजमेर। पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को शास्त्रीनगर स्थित परिसर में विश्व अंडा दिवस सादगी के साथ मनाया।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक खरे ने बताया कि अंडे के प्रति जागरूकता लाने और प्रचार प्रसार के उद्देश्य से पूरे विश्व में माह अक्टूबर के द्वितीय शुक्रवार को विश्व अंडा दिवस का आयोजन किए जाता हैं।
विभाग के संयुक्त निदेशक डा. अजय अरोड़ा ने इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विश्व अंडा दिवस का लोगो बना मास्क वितरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना जैसे संक्रमण काल में मास्क पहना बहुत जरूरी है और आज इस अवसर पर मास्क पहना कर यही संदेश देने की कोशिश की गई है।
डा. आलोक खरे ने अंडे के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने और अंडे की पौष्टिकता के बारे में विचार जानकारी दी। कोरोना काल में अंडे की उपयोगिता को लेकर राजस्थान के विभिन्न जिलों के पोल्ट्री फार्मरों को आनलाइन जानकारी दी।
राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान में अरावली पशु चिकित्सा विद्यालय के इंटर्नशिप कर रहे चिकित्सकों को भी मास्क वितरित किए गए और फिर अंडे खिलाए गए।
इस अवसर पर उप निदेशक ठाकुर जैसवानी, डा सुनील घीया, डा भावना दहिया, डॉ सीमा माथुर, डा रत्ना जैन, डा नरेन्द्र चौहान, डा मिनेश जैन, डा मुदित माथुर, डा नीतू अरोडा, डा विष्णु बरबड, डा आरडी मिश्रा, अशोक सिवालका, यादवेन्द्र सिंह, शाहरुख खान, आतिफ बसु, कुलवंत सिंह, यूबी सिंह समेत बडी संख्या में विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढें
अब ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक हो सकेगी आरक्षित टिकट की बुकिंग
अमृतसर में दस वर्षीय बेटी के सामने महिला से होटल में गैंगरेप
हरदोई में 4 साल की मासूम बेटी पर बिगडी कलयुगी पिता की नीयत
हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी
फिरोजाबाद में नाबालिग ने 7 साल की मासूम के साथ किया रेप
खरगोन में 16 वर्षीय लडकी से गैंगरेप के मामले में दो अरेस्ट
जौनपुर में दो नाबालिग़ बहिनों के साथ रेप, दो आरोपी अरेस्ट
फर्रूखाबाद में 9 साल की बालिका के साथ पडोसी ने किया रेप
इटावा में चलती कार बनी आग का गोला,बाल बाल बचे चार लोग
उत्तर प्रदेश : फतेहपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म