Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रेलवे अजमेर मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रेलवे अजमेर मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

रेलवे अजमेर मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

0
रेलवे अजमेर मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

अजमेर। विश्व पर्यावरण दिवस अजमेर मण्डल ने शानदार तरीके से मनाया। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण अभियान के तहत इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान विषय पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। मिशन लाइफ कार्यक्रम और पर्यावरण दिवस के अंतर्गत सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन अजमेर मंडल पर किया गया।

इसके अंतर्गत अधिकारी क्लब, कचहरी रोड अजमेर में योग प्रशिक्षक ओपी कुल्मी ने ध्यान व योग का प्रशिक्षण दिया। स्वयंसेवी संस्था ईशा फाउंडेशन के माध्यम से सेव सॉइल पर वेबीनार आयोजित किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ व अधिकारियों ने ऑफिसर्स क्लब अजमेर में पौधारोपण किया साथ ही 100 से अधिक पौधे वितरित किए।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक धनखड़, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीणा, मण्डल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी सहित मण्डल की कल्याण तथा ईएनएचएम शाखा सहित अन्य रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

पर्यावरण जागरूकता संबंधित रैली भी निकाली गई। जागरूकता रैली व श्रमदान (प्लास्टिक संग्रह) कार्यक्रम मण्डल के अजमेर, उदयपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, भीलवाड़ा और अन्य स्टेशनों पर आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों, स्काउट/एनसीसी और एनजीओ शामिल थे। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

स्वच्छता जागरूकता के लिए ऑडियो/वीडियो क्लिप सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टम व वीडियो स्क्रीन पर चलाए गए। विभिन स्टेशनों, डीजल शेड आबूरोड, जोनल प्रशिक्षण केंद्र, अस्पतालों, कॉलोनियों, टीआरडी डिपो, कोचिंग डिपो, रनिंग रूम आदि में वृक्षारोपण किया गया। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण जागरूकता के पोस्टर लगाए गए।