Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गोवा कार्निवल 2020 का आगाज, 25 फरवरी तक अब केवल मौज-मस्ती - Sabguru News
होम Breaking गोवा कार्निवल 2020 का आगाज, 25 फरवरी तक अब केवल मौज-मस्ती

गोवा कार्निवल 2020 का आगाज, 25 फरवरी तक अब केवल मौज-मस्ती

0
गोवा कार्निवल 2020 का आगाज, 25 फरवरी तक अब केवल मौज-मस्ती


संगीता शाह

पणजी। दुनिया में फेमस गोवा कार्निवल 2020 का शनिवार को रंगारंग आगाज हो गया। यानी अगले 4 दिनों के लिए राजा मोमो का शासन शुरू हो गया है। कार्निवल में गोवा की शानदार संस्कृति और जीवन की झलक नजर आती है। सप्ताहांत होने विभिन्न स्थानों के लोग समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी कार्निवल की परेड के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक विषयों की झांकियां प्रदर्शित की गईं।

25 फरवरी तक गोवा में बाकी जगहों पर कार्निवल जारी रहेगा। पणजी में उद्घाटन परेड के बाद अन्य शहरों जैसे मार्गो, वास्को, पोंडा, मोरजिम और कचोर्रेम में भी इसी तरह की फ्लोट परेड आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान आप कार्निवल में इंजॉय करने के अलावा गोवा में सनसेट देखते हुए बीच पर रिलैक्स भी कर सकते हैं।

इस कार्निवाल को गोवा के मुख्य फेस्टिवल के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है और खूब मौज-मस्ती होती है। इस दौरान गोवा में जश्न का माहौल रहता है। यही वजह है कि कार्निवल में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इस बार ‘गोवा कलोनियल लेगेसी फेस्टिवल’ कार्निवल इस साल प्लास्टिक मुक्त होगा।

कार्निवल का इतिहास

कार्निवल शोभायात्रा गोवा की औपनिवेशिक पुर्तगाली विरासत का प्रतीक हैं और हर साल लेंट के पवित्र मौसम से पहले इसे आयोजित किया जाता है। फेस्टिवल में लोग परेड में शामिल होते हैं और डांस करते हैं। इस फेस्टिवल का नेतृत्व किंग मोमो या कार्निवल के राजा द्वारा किया जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा चुनी गई हस्ती ही कार्निवल का राजा या किंग मोमो होता है, जिसे शहर की चाबी दी जाती है।