जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.रघु शर्मा ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष निर्धारित की गई ‘आत्महत्या रोकथाम’ की थीम पर तैयार किए गए पोस्टर का आज विमोचन किया।
स्वयं सेवी संस्था आरोग्यसिद्धि फाउंडेशन द्वारा तैयार किए इस पोस्टर के माध्यम से आमजन को मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई है। फाउंडेशन के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ भूपेश दीक्षित ने बताया कि विश्व में हर साल करीब आठ लाख व्यक्ति आत्महत्या के कारण मरते हैं यानि कि प्रत्येक 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या के कारण मर रहा है।
उन्होंने बताया कि 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में मृत्यु का सबसे प्रमुख कारण आत्महत्या है, राज्य में हर साल करीब 3700 व्यक्ति आत्महत्या करते है। ऐसे में पोस्टर के माध्यम से आमजन को आत्महत्या के प्रति भ्रान्ति, तथ्य, आत्मघाती विचार आने पर व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाले चेतावनी संकेतों की पहचान, आत्महत्या का खतरा किसको है तथा आम व्यक्ति की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति जिम्मेदारी को अच्छे से प्रदर्शित किया गया है।