अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन (US Open) में रविवार को दुनिया के नंबर एक मैन्स प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है। जी हाँ, जोकोविच कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल में जोकोविच दो सेट हारने के बाद तीसरे सेट में पीछे चल रहे थे, तभी उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया। दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-3 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।
जोकोविच पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में से चार जीते थे। उनके नाम कुल 16 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। इस साल जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था। वह खिताब के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे।
वहीं जोकोविच ने रिटायर होने के बाद कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि मैं रोजर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। मुझे यह भी पता है कि यह बेहद मुश्किल काम है। इसके लिए मुझे अगले कई साल तक पूरी तरह फिट रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा। मैं अपना लक्ष्य जानता हूं और उसे हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।’