Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के मद्देनजर दुनिया को योग की अब ज्यादा जरूरत : मोदी - Sabguru News
होम Delhi कोरोना के मद्देनजर दुनिया को योग की अब ज्यादा जरूरत : मोदी

कोरोना के मद्देनजर दुनिया को योग की अब ज्यादा जरूरत : मोदी

0
कोरोना के मद्देनजर दुनिया को योग की अब ज्यादा जरूरत : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में योग की बढ़ती भूमिका पर बल देते हुए रविवार को कहा कि दुनिया को पहले के मुकाबले अब योग की ज्यादा आवश्यकता महसूस की जाने लगी है, क्योंकि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।

मोदी ने छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना जैसी बीमारियों को मात देने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होना अनिवार्य होता है और जीवन में योग अपनाकर इस प्रकार की बीमारियों को हराया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 श्वसन तंत्र पर ज्यादा हमला करता है जिसे प्राणायाम या सांस लेने संबंधी अभ्यास से मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र पर हमला करता है। हमारी श्वसन प्रणाली को मजबूत बनाने में जिससे सबसे ज्यादा मदद मिलती है वह है प्राणायाम अर्थात सांस लेने संबंधी योगाभ्यास। सामान्य तौर पर अनुलोम विलोम ही ज्यादा चर्चित हैं और ये काफी प्रभावी भी हैं, लेकिन प्राणायाम के अनेक प्रकार भी हैं।

उन्होंने कहा कि योग एकता की शक्ति के रूप में उभरा है और यह नस्ल, रंग, लिंग, धर्म और राष्ट्रों के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। मोदी ने योग दिवस को एकजुटता और ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन बताते हुए कहा कि जो हमें जोड़े, साथ लाए वही तो योग है। जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का माई लाइफ-माइ योग वीडियो ब्लॉगिंग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है और यह कितना व्यापक है। आज हम सब सामूहिक कार्यक्रमों से दूर रहकर, घर में ही अपने परिवार के साथ मिलकर योग कर रहे हैं।

बच्चे हों, बड़े हों, युवा हों या परिवार के बुजुर्ग हों, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारे पारिवारिक प्रेम को भी बढ़ाने का दिन है।

बिरला ने भी वीडियो साझा किया है जिसमें वह विभिन्न योगासन करते दिख रहे हैं। शाह ने ट्वीट किया है कि योग तन, मन, कार्य, विचार तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक माध्यम है। सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को मोदी जी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवायी जिससे आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है। योग दिवस की शुभकामनाएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योगासन के वीडियो ट्विटर पर साझा किए हैं।