अजमेर। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान यूनिट की जानिब से शुक्रवार को वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे का आयोजन किया गया।
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवाज उल हक ने बताया कि राजस्थान प्रभारी प्रोफेसर गुलाम कुतुब चिश्ती के निर्देशानुसार राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्र वरदाई नगर में वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर यूनानी चिकित्सा पद्धति से उपचार करने के महारथी डॉ मोहम्मद रोशन, डॉ शोएब अहमद, डॉ सय्यद असद अली, एलोपैथी चिकित्सक डॉ कल्पना दीक्षित, डॉक्टर मोहम्मद इमरान खान, आयुर्वेद चिकित्सक लूना माथुर, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ आभा मित्तल, सामाजिक संस्था अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मंडल चचियावास अजमेर, सर्व धर्म मैत्री संघ अजमेर, प्रिंस सोसायटी अजमेर, पृथ्वीराज फाउंडेशन अजमेर, मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान अजमेर, लायंस क्लब पृथ्वीराज अजमेर, भगवान महावीर इंटरनेशनल क्लब अजमेर, राधाकृष्णन शिक्षक संघ अजमेर, महावीर इंटरनेशनल अजमेर अजमेर आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन संस्थाओं व चिकित्सकों ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किया तथा मानव जीवन को बचाने के लिए सेवाएं दीं। इन सभी का इस मौके पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह, फादर कॉसमॉस शेखावत, डाक्टर खुर्शीद थे। अध्यक्षता ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नवाज उल हक ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन कमल गंगवाल ने किया। प्रदेश सचिव डॉ अनीसुर्रहमान खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।