स्पोर्ट्स डेस्क ओलंपिक खेलों में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके स्टार पहलवान सुशील कुमार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World wrestling championship 2019) के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। 74 किलो फ्रीस्टाइल इवेंट में सुशील को अजरबाइजान के खादजिमुराद गधजियेव ने शिकस्त दी। उन्हें 9-11 से हार हार का सामना करना पड़ा।
सुनील के हारने के बाद उम्मीद थी कि अगर गधजियेव फाइनल में पहुंचते हैं, तो सुशील को रेपचेज खेलने का लौका मिलेगा। लेकिन अजरबैजान के खिलाड़ी को अमेरिका के जॉर्डन बुरोग्स ने क्वार्टर फाइनल में 8-1 के बड़े अंतर से हरा दिया।सुशील ने साल 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलंपिक में पदक जीते थे।
इसी के साथ पहलवान सुशील कुमार का अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट गया। इस हार से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है। सुशील ने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलंपिक में पदक जीते थे, जबकि 2012 में सिल्वर मेडल जीता था।