Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
world's biggest hacker - Sabguru News
होम Technology मिलिए दुनिया के सबसे बड़े हैकर से जिसने नासा के भी होश उड़ा दिए थे, 21 दिनों तक कर दिया था नेटवर्क बंद ?

मिलिए दुनिया के सबसे बड़े हैकर से जिसने नासा के भी होश उड़ा दिए थे, 21 दिनों तक कर दिया था नेटवर्क बंद ?

0
मिलिए दुनिया के सबसे बड़े हैकर से जिसने नासा के भी होश उड़ा दिए थे, 21 दिनों तक कर दिया था नेटवर्क बंद ?
jonathan james

दुनिया में एक से बढ़कर एक कई दिमागदार आदमी देखे होंगे, कई हैकर्स ने दुनिया में जबरदस्त नाम कमाया हैं, आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े हैकर्स से मिलआना चाहेंगे जिन्होंने नासा की नींद हराम कर दी थी। दुनिया में कई हैकर्स देखने को मिल जाएंगे लेकिन एक ऐसा हैकर भी था जिसने बड़ी बड़ी कम्पनियो को फैल कर दिया और नासा के भी होश उड़ा दिए थे।

jonathan james
jonathan james

नासा दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस स्टेशन हैं,दुनिया भर में यह तकनिकी काम के लिए जाना जाता हैं, नासा ने इस हैकर के डर की वजह से 21 दिन तक अपना कारोबार बंद कर दिया था, नासा की टेक्नोलॉजी का भी तोड़ इस महान हैकर जोनाथन जैम्स ने निकाल लिया था। Jonathan James जिसे की इसके alias नाम c0mrade के नाम से ज्यादा जाना जाता था ।

jonathan james
jonathan james

जोनाथन जैम्स ने US department की Defense Threat Reduction Agency को hack कर लिया था।जोनाथन जैम्स को अमेरिका के इतिहास में सबसे खतरनाक हैकर माना जाता है बताया गया कि जोनाथन जल्द ही अमेरिका की सरकार के डाटा बेस तक जाकर वहां से नासा का नेटवर्क हैक कर लिया था और अंतरिक्ष ऑपरेशन की सारी जानकारी निकाल ली थी।

nasa
nasa

नासा ने इस वजह से तीन हफ्ते के लिए अपना नेटवर्क बंद कर लिया था , जोनाथन जैम्स पर कई आरोप लगे उससे दुखी होकर 2008 में suicide कर लिया ,जोनाथन जैम्स जितना तगड़ा हैकर कोई नहीं बन पाया हैं।