अजमेर। दुनिया की सबसे बडी ईष्ट झूूलेलाल की मूर्ति पर चालीहो शुभारंभ के जतोई दरबार नगीना बाग में दीप प्रज्जवलन कर पूजन किया गया। इस वर्ष चेटीचण्ड के पावन पर्व पर विशाल झूलेलाल विशाल 21 फुट की प्रतिमा स्थापित की गई थी। अब यह निरंतर पूजा अर्चना के कार्यक्रम जारी रहेंगे।
सेवादार फतनदास ने बताया कि ईष्टदेव झूलेलाल चालीहो पर ज्योति प्रज्जवलन आरती व प्रार्थना के साथ धार्मिक आयोजन किया गया। कलाकार अजीत कुमार ने मुहिजे लाल सांईअ जो चालीहो…,बे्डो त मुहिजे लाल जो पाणे तरंदो ईदों…भजनों की प्रस्तुतियां दी। मदिरं में नियमित आरती, पल्लव प्रार्थना के साथ धार्मिक पूजन होगा जो 25 अगस्त तक चलेगा।
इस अवसर पर सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि सनातन धर्म के बढाने के लिए ईष्टदेव झूलेलाल के चालीहो आयोजन कर जल व ज्योत की पूजा कर देश दुनिया से कोरानाकाल के संकट को समाप्त हो। इस अवसर पर राहुल ठारवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी, तुलसी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।