टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब इस बात का ऐलान कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन विकेटकीपिंग करेगा। कोहली ने साफ़ कर दिया है कि पहले टेस्ट मैच में रिषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज के साथ स्क्वॉड में वापसी की थी। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उनको खेलने का मौका नहीं मिला।
विराट कोहली ने बताया है कि रिद्धिमान साहा बतौर विकेटकीपर इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ऐसे में साफ है कि रिषभ पंत पर उनके खराब प्रदर्शन की गाज गिरी है। टेस्ट सीरीज से पत्ता कटने के बाद रिषभ पंत अब लगातार विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते नज़र आएंगे।
Virat Kohli confirms that Rishabh Pant has been left out of India’s first Test against South Africa. Wriddhiman Saha will keep wickets instead.
India fans, what do you make of the selection?#INDvSA pic.twitter.com/LnNIOIpmuL
— ICC (@ICC) October 1, 2019
साहा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 34 साल के साहा ने 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.63 की औसत से 1164 रन बनाए हैं। बता दें कि चोट लगने के लंबे समय के बाद रिद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।