जयपुर। राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल द्वारा राज्यपाल कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट गलत देने के मामले में लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।
सिंघवी ने एक बयान जारी कर कहा कि अस्पताल में राज्यपाल के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट भी गलत आ रही है, ऐसे में आम आदमी को किस तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिल रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल की इस लापरवाही से सरकार की छवि खराब हुई है और सरकार को शीघ्र लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों से बचाने के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार को अभियान चलाना चाहिए ताकि इससे समय रहते बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल ने सिंह के स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट में उन्हें स्वाइन फ्लू पीड़ित बताया था। बाद में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इसकी पुन: जांच कराने पर जांच रिपोर्ट गलत निकली।