नयी दिल्ली । विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने ‘व्यापार नीति एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सहयोग तथा डब्ल्यूटीओ’ पर ‘निबंध प्रतियोगिता 2019’ आयोजित की है।
डब्ल्यूटीओ ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के वाले व्यक्तियों की आयु अधिकतम 30 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पीएचडी निश्चित की गयी है। निबंध 31 मई तक ऑनलाइन डब्ल्यूटीओ मुख्यालय भेजे जा सकते हैं। निबंध की अधिकतम शब्द सीमा 15 हजार रखी गयी है।
निबंध का विषय ‘व्यापार नीति एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सहयोग तथा डब्ल्यूटीओ’ निश्चित किया गया है और विजेताओं का चयन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, डार्टमाऊथ महाविद्यालय और आईएनसीएई बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तथा डब्ल्यूटीओ के आर्थिक विभाग के निदेशक शामिल होंगे।
विजेता को पांच हजार स्विस फ्रेंक (लगभग चार लाख रुपये) पुरस्कार स्वरुप प्रदान किये जाएगें। संयुक्त विजेताओं को यह राशि बराबर भाग में वितरित की जाएगी। विजेताओं की घोषणा यूरोपीय व्यापार अध्ययन समूह की वार्षिक बैठक के दौरान की जाएगी। पुरस्कार वितरण समारोह सितंबर में स्विटजरलैंड के बर्न में होगा।