Xi Jinping left for second informal meeting with Prime Minister Modi
बीजिंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक करने और नेपाल दौरे के लिए शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए।
जिनपिंग मोदी और नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के आमंत्रण पर भारत और नेपाल के दौरे पर आ रहे हैं। जिपनिंग के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) राजीनितक ब्यूरो के सदस्य डिंग शुएजियांग, सीपीसी सेंट्रल समिति सचिवालय के सदस्य यांग जेइची, विदेश मंत्री वांग यी तथा अन्य लोग शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच तमिलनाडु के महाबलिपुरम में शुक्रवार से दूसरी अनौपचारिक बैठक होनी है।