चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं की दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एनएसी) को स्थिर रखने और व्यापार संबंध चर्चा का केंद्र बिंदु हो सकते हैं।
यह दूसरी अनौपचारिक बैठक सीमा विवाद समाधान के अगले चरण की योजना बनाने और व्यापार घाटे को कम करने के लिए चीन को अधिक भारतीय उत्पादों का निर्यात करने के उपायों पर चर्चा हो सकती है। बता दें, चीन के स्थायी प्रतिनिधि ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में 16 अगस्त को कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
इस बैठक में आतंकवाद निरोधी उपाय, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार गलियारे की प्रगति पर भी ध्यान दिया जाएगा।