Xiaomi का जबरदस्त स्मार्टफोन भारत में Redmi Note 8 Pro इस महीने 16 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। Redmi India ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। तो चलिए जानें इसकी खास बातें –
Redmi Note 8 Pro Price
चीनी मार्केट में रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं स्मार्टफोन के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB मॉडल क्रमशः 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) और 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) में हैं। लेकिन अभी तक भारतीय कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।
We have received about 64 Million queries from an infinite number of Mi fans for this. 🤩
Here’s announcing the launch date of this beast of a phone. #64MPQuadCamBeast is coming on 16th October 2019. Can we get 6400 RTs on this? pic.twitter.com/mcvWwfJ26l
— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) October 9, 2019
Redmi Note 8 Pro specifications
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।
इसके बैक साइड में चार रियर कैमरे हैं। यह प्रो वेरिएंट में पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में जान फुकने के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गई है।