शाओमी को चीन का एप्पल कहा जाता है। चीन से बाहर भारतीय मोबाइल बाजार में भी चीन सबसे बड़ी कंपनी बन कर उबरी है। शाओमी को वैश्विक टेक बाजार में आये 8 साल हो चुके हैं और कपंनी आज अपनी आठवीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है। लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था कि शाओमी अपनी आठवीं सालगिरह पर एनिर्वसरी स्पेशल स्मार्टफोन मी 8 लॉन्च करेगा, वहीं आज कंपनी ने इस शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। शाओमी मी 8 टेक बाजार में पस्तुत चुका है।
शाओमी मी 8 हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो ग्लास बॉडी के साथ प्रीमियम मैटल बॉडी में गया है। यह फोन भी एप्पल की एनिर्वसरी स्पेशल आईफोन 10 की तरह ही बेजल लेस नॉच डिसप्ले और वर्टिकल रियर कैमरा से लैस किया गया है। इस फोन में 2248 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.21-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है।
xiaomi mi 8 के फीचर्स
1.यह फोन एंडरॉयड ओरियो के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है।
2.कंपनी की ओर से इस फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है जो 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
3.वहीं मी 8 इक्स्प्लॉरर एडिशन 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
3.मी 8 के बैक पैनल पर एआई तकनीक से लैस डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
4.इसमें 12-मेगापिक्सल के दो कैमरे सेंसर मौजूद हैं जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 और एफ/2.4 अपर्चर की क्षमता सपोर्ट करते हैं।
5.वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
6.मी 8 का सेल्फी कैमरा भी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करता है।
7.वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत की बात करें तो फोन का 64जीबी वेरिएंट 2,699 युआन (तकरीबन 28,500 रुपये) की कीमत पर पस्तुत किया गया है। इसी तरह फोन के 128जीबी वेरिएंट को 2,999 युआन (तकरीबन 31,600 रुपये) और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 युआन (तकरीबन 34,800 रुपये) की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। वहीं शाओमी ने मी 8 इक्स्प्लॉरर एडिशन को 3,699 युआन की कीमत पर लॉन्च किया है जो भारतीय करंसी अनुसार 39,000 रुपये के करीब है।