पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि शाओमी अपनी मी 8 सीरीज़ को और भी बढ़ाने वाली है और इसमें मी 8 यूथ स्मार्टफोन भी पेश करेगी। शाओमी ने हालांकि अभी तक मी 8 यूथ को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है लेकिन एक लीक में शाओमी मी 8 यूथ की स्पेसिफिकेशन्स सामनें आई है।
xiaomi mi 8 youth के फीचर्स
1.लीक के अनुसार मी 8 यूथ में 1080 x 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।
2.फोन की डिसप्ले के उपर भी मी 8 के दूसरे वर्ज़न की ही तरह नॉच मौजूद होगी।
3.यह फोन मी 8 एसई की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा।
4.मी 8 यूथ को लेकर सामनें आए ताजा लीक के मुताबिक शाओमी इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश करेगी।
5.मी 8 यूथ के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें एक सेंसर 12-मेगापिक्सल का होगा।
6.मी 8 यूथ को लीक में 24-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस बताया गया है।
7.वहीं पावर बैकअप के लिए मी 8 यूथ में 3350एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
शाओमी की ओर से अभी तक मी 8 यूथ को लेकर कोई भी सूचना नहीं दी गई है ऐसे में सामनें आई स्पेसिफिकेशन्स को महज़ एक लीक ही माना जा रहा है। लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि अक्टूबर महीने में शाओमी अपना आगामी फ्लैगशिप फोन मी मिक्स 3 भी लॉन्च करने वाली है।