शाओमी जल्द ही इस सीरीज़ को बढ़ाने वाली है और इसमें एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कई लीक्स सामनें आने के बाद अब एक बार फिर शाओमी के आगामी स्मार्टफोन मी 8एक्स को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।
xiaomi mi 8x के फीचर्स
1.शाओमी मी 8एक्स को कंपनी द्वारा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
2.शाओमी मी 8 एक्स्प्लॉरर की ही तरह इस स्मार्टफोन में भी अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल सकता है।
3.मी 8एक्स के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जो वर्टिकल शेप में होगा।
4.फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश वाला होगा तथा इसे व्हाईट और ब्लू ह्यू कलर में पेश किया जा सकता है।
5.पावर बैकअप के लिए शाओमी मी 8एक्स में 3,100एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में कही गई है।