नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन मी ए2 भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 16,999 रुपए है।
शाओमी के उपाध्यक्ष एवं शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने बुधवार को इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि क्वॉलकाॅम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर आधारित 5.99 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 20 मेगा पिक्सेल का फ्रंट और 12 मेगा पिक्सेल एवं 20 मेगा पिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं।
इसमें 3010 एमएएच की बैटरी है। अभी इसे चार जीबी रैम और 64 जीबी रोम के साथ पेश किया गया है, लेकिन शीघ्र ही छह जीबी रैम और 128 जीबी रोम में इसको उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मी ए2 की कीमत 16,999 रुपए है और 16 अगस्त से यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। अमेजन के साथ ही यह शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर में भी उपलब्ध होगा।