Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
xiaomi mi a2 25 जुलाई को स्पेन में होगा लॉन्च,जल्द ही भारत आएगा यह फोन
होम Business xiaomi mi a2 25 जुलाई को स्पेन में होगा लॉन्च,जल्द ही भारत आएगा यह फोन

xiaomi mi a2 25 जुलाई को स्पेन में होगा लॉन्च,जल्द ही भारत आएगा यह फोन

0
xiaomi mi a2 25 जुलाई को स्पेन में होगा लॉन्च,जल्द ही भारत आएगा यह फोन
xiaomi mi a2
xiaomi mi a2
xiaomi mi a2

चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अप्रैल में मी 6एक्स को पस्तुत किया था। इसी के बाद से चर्चा जारी थी कि इसे वैश्विक स्तर पर मी ए2 के नाम से भी स्मार्टफोन पस्तुत किया जाएगा जो एंडरॉयडवन इंटीग्रेशन के साथ होगा। हालांकि फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा था लेकिन समय समय पर इसके कुछ लीक सामने आए ​थे। प्राप्स सूचना के अनुसार कंपनी 25 जुलाई को इस फोन को स्पेन मार्किट में पस्तुत करने वाली है।

xiaomi mi a2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

1.फोन में 5.99 इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली फुल एचडी+ स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

2.यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।

3.शाओमी मी 6एक्स को चीन में तीन मॉडल में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी, 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ चीन में लॉन्च किया गया है

4.मी6एकस मीयूआई 9.5 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 आधारित है।

5.शाओमी मी ए2 विश्व भर में एंडरॉयडवन इंटीग्रेशन के साथ लॉन्च होगा।

6.इसमें आपको मी यूआई देखने को नहीं मिलेगा।

7.फोन में 12-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा होने की उम्मीद है।

8.रेडमी नोट 6प्रो की तरह इसमें भी 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है और फ्रंट कैमरे साथ फ्लैश मिलेगा।