शाओमी का आने वाला स्मार्टफोन मी ए2 जल्द ही टेक बाजार में पस्तुत हो सकता है। भारत समेत विश्व के शाओमी फैन्स मी ए2 के पस्तुत होने का काफी इंतजार कर रहे हैं। खबर के अनुसार कि शाओमी चीन में पस्तुत हुये मी 6एक्स को ही मी ए2 नाम के साथ भारत समेत अन्या मार्केटों में पस्तुत करेगी। कंपनी ने हालांकि मी ए2 के ग्लोबल पस्तुत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक विदेशी वेबसाइट ने अपने वेबपेज पर शाओमी मी ए2 को लिस्ट किया दिया है। वेबसाइट की इस लिस्टिंग में न सिर्फ फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पता चली है बल्कि साथ ही मी ए2 के मूल्य का भी खुलासा हो गया है।
xiaomi mi a2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.मी ए2 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाइन पर बना होगा।
2.शाओमी मी ए2 एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9.5 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ 2.2गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा।
3.इस फोन में ऐड्रेनो 512 जीपीयू दिया जा सकता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम मैमोरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
4.फोन में 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दिए जाने की बात कही गई है।
5.फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
6.डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही इस फोन को 3,010एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।
वेबसाइट के मुताबिक शाओमी मी ए2 32जीबी वेरिएंट 289 यूरो, 64जीबी वेरिएंट 329 यूरो और 128जीबी वेरिएंट 369 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। ये कीमतें भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 22,800 रुपये, 25,900 रुपये और 29,000 रुपये के करीब होगी।
read more: