टेक डेस्क Mi Band 4 को Xiaomi ने Smarter Living 2020 इवेंट के दौरान भारत में पेश कर दिया है। Mi Band 4 कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। बता दें, यह Mi Band 3 का अपग्रेड वर्जन है। इसमें डिस्प्ले सहित कई अहम बदलाव किये गए है। कंपनी इसे भारत से पहले चीनी बाजार में पेश कर चुकी है। तो चलिए जानते है खूबियां –
Xiaomi Mi Band 4 Price in India
Mi Band 4 की भारत में कीमत 2,299 रुपये है। भारत में इसकी बिक्री 19 सितंबर को कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू होगी।
Mi Band 4 Specifications
* इसमें 0.95 इंच का एमोलेड कलर टच डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 120×240 पिक्सल) दिया गया है।
* यह डिवाइस 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है।
* मी बैंड 4 में 3 एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और 3 एक्सिस जायरोस्कोप है।
* लेटेस्ट स्मार्टवॉच को म्यूजिक कंट्रोल फीचर और 6 वर्कआउट मोड के साथ लॉन्च किया है।
* अब इसे अनलिमिटेड कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ पेश की गई है।
* Mi Band 4 में स्टेप ट्रैकर, एक्टिविटी रिकग्निशन, स्विम ट्रैकिंग, मैसेज अलर्ट, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल आदि कई फीचर्स हैं। इस फिटनेस बैंड में 135 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा कि यह 20 दिनों तक चलती है।