शाओमी सीईओ लेई जून ने पिछले महीने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक कमेंट पोस्ट किया है जिसमें मी मैक्स 3 का जिक्र किया गया था। इस पोस्ट पर सीईओ ने खुलास किया था कि शाओमी अपने नई डिवाईस मी मैक्स 3 पर काम कर रही है और यह स्मार्टफोन जुलाई महीने में टेक जगत में पस्तुत किया जा सकता है। सीईओ ने अपने बयान के मी मैक्स 3 के पस्तुत की बात को पुख्ता कर दी थी वहीं अब इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी लीक मे माध्यम सामनें आ गई है।
xiaomi mi max 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन भी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.इस फोन में 6.99-इंच की बड़ी फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले देखने को मिल सकती है।
3.यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 10 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा।
4.इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी, जिनमें 4जीबी तथा 6जीबी रैम आॅप्शन मौजूद होंगे।
5.दो वेरिएंट 3जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी से लैस बताए गए थे।
6.फोन का प्राइमरी रियर कैमरा जहां 20-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स63 सेंसर होगा वहीं सेकेंडरी कैमरे कर जानकारी नहीं दी गई है।
7.यह फोन 5,500एमएएच की बड़ी पावरफुल बैटरी से लैस होगा जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करेगी।
शाओमी की ओर से अभी इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है लिहाजा शाओमी द्वारा घोषणा किए जाने का इंतजार है। जब तक शाओमी मी मैक्स 3 को लेकर कुछ नहीं कहती तब तक वेईबो द्वारा दी गई स्पेसिफिकेशन्स को भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।