शाओमी ने पिछले साल अपने सबसे स्टाईलिश स्मार्टफोन मी मिक्स 2 की भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। मी मिक्स 2 अपने स्टाईल और डिजाईन के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। शाओमी के इस हाईएंड फ्लैगशिप फोन को 35,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब अपने यूजर्स को खास तोहफा देते हुए शाओमी ने अपने इस हाईएंड डिवाईस की कीमत में भारी कटौती की गयी है। शाओमी मी मिक्स 2 को अब 29,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
शाओमी मी मिक्स 2 की कीमत कीमत में शाओमी इंडिया ने फ्लैट 3,000 रुपये काम किये है। कि देश में यह फोन 35,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी साल जनवरी में कंपनी ने फोन की कीमत में 3,000 रुपये की और काम केर दिए है जिसके बाद यह फोन 32,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो गया था। वहीं अब एक बार फिर शाओमी ने मी मिक्स 2 फोन की कीमत 3,000 रुपये काम केर दी है जिसके बाद यह फोन 29,999 रुपये में सेल पैर खरीदा जा सके।
Mi Mix 2 फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो
1.यह फोन सेरेमिक बॉडी के साथ 5.99-इंच की फुलस्क्रीन 2.0 एमोलेड बेज़ल लेस डिसप्ले से लैस है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
2.यह फोन मीयूआई आधारित एंडरॉयड ओरियो पर रन करता है तथा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद है।
3.यह फोन 6जीबी रैम व 128जीबी की इंटरनल मैमोरी पर उपलब्ध है तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 540जीपीयू मौजूद है।
4.मी मिक्स 2 में सेल्फी कैमरा फ्रंट पैनल के नीचले हिस्से में दिया गया है। कंपनी ने इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है जो फोन के फ्रंट पैनल पर उपरी हिस्से में न होकर नीचे की ओर है।
5.फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर दिया गया है।
6.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3.0 क्विक चार्ज तकनीक से लैस 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह फोन एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। शाओमी मी मिक्स 2 को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट मी डॉट कॉम और मी स्टोर्स पर से खरीदा जा सकता है।