चीन की एप्पल कही जाने वाली टेक कंपनी शाओमी अब शायद एप्पल से भी आगे निकल जाने वाली है। ऐसी तकनीक जो अभी तक एप्पल आईफोन में भी नहीं आई है वह अब शाओमी के फोन में देखने को मिलने वाली है। हम बात कर रहे हैं सभी स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा बेसब्री से इंतजार की जाने वाली 5जी तकनीक की। शाओमी 5जी फोन पर काम कर रही है और कंपनी इस फोन का प्रदर्शन भी क्वालकॉम के ईवेंट में कर चुकी है। वहीं अब खबर सामने आई है कि 24 फरवरी को शाओमी का यह 5जी फोन शाओमी मी मिक्स 3 5जी नाम के साथ टेक मंच पर दस्तक दे देगा।
xiaomi mi mix 3 5g के फीचर्स
1.यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करेगा।
2.इस फोन में एक्स50 मॉडम भी दिया जाएगा जो मी मिक्स 3 के इस वेरिएंट को 5जी सपोर्ट करने की क्षमता से लैस करेगा।
3.शाओमी मी मिक्स 3 5जी मॉडल 2जीबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड देने में सक्षम होगा।
4.मी मिक्स 3 5जी फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है।
5.मी मिक्स 3 5जी में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है।
6.शाओमी मी मिक्स 3 को 10जीबी रैम के साथ ही 8जीबी रैम और 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है जो 256जीबी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले हो सकते हैं।