Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
xiaomi mi8 lite launched price specification and features in hindi - XIAOMI MI8 LITE हुआ लॉन्च, देखिये इसके दमदार फीचर्स - Sabguru News
होम Business XIAOMI MI8 LITE हुआ लॉन्च, देखिये इसके दमदार फीचर्स

XIAOMI MI8 LITE हुआ लॉन्च, देखिये इसके दमदार फीचर्स

0
XIAOMI MI8 LITE हुआ लॉन्च, देखिये इसके दमदार फीचर्स
xiaomi mi8 lite launched price specification and features in hindi
xiaomi mi8 lite launched price specification and features in hindi
xiaomi mi8 lite launched price specification and features in hindi

शाओमी ने मी8 सीरीज में एक नए फोन को लॉन्च किया है। हालांकि पहले खबर थी कि इसे शाओमी मी8 यूथ के नाम से लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने इसे मी8 लाइट का नाम दिया है। इस फोन के कुछ फोटोग्राफ कंपनी ने पहले ही शेयर किए थे और आज नए कलर वेरियंट सहित फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा कर दिया गया।

xiaomi mi8 lite के फीचर्स 

1.कंपनी ने इसे 6.26-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है।

2.फोन में 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाले 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है।

3.शाओमी मी8 लाइट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

4.यह फोन तीन मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध होगा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी।

5.फोन में एक सेंसर 12-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का।

6.सेल्फी के लिए कंपनी ने इसे 24.8-मेगापिक्सल कैमरे से लैस किया है।

7.यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित है और फोन में आपको मीयूआई का लेयर देखने को मिलेगा।

8.वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 3,350 एमएमएच की बैटरी दी गई है।

9.भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 14,800 रुपये है। यह फोन ब्लैक, ब्लू—वॉयलेट ग्रेडियनट, और पर्पल—गोल्ड ग्रेडियंट सहित तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।