चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड पोको के नए स्मार्टफोन को लेकर कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी। पोको के जनरल मैनेजर मनमोहन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर नए स्मार्टफोन के आने का हिंट दिया था। वहीं, अब इस फोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में डिवाइस की कुछ जानकारी सामने आई है। वहीं, लिस्टिंग में साफ-तौर पर मॉडल नाम के आगे पोको एफ2 लिखा है।
xiaomi poco f2 के फीचर्स
1.शाओमी पोको एफ1 में 6.18-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। डिवाइस एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
2.यह क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर आधारित है।
3.बैक में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।
4.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5.कनेक्टिविटी के लिए पोको एफ1 में डुअल सिम सपोर्ट,4जी वोएलटीई सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक है।
6.पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है।