पिछले दिनों ही पता चला थी कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लाने की प्लानिंग कर रही है और जल्द ही इसे इंडिया में भी लॉन्च कर देगी। शाओमी ने हालांकि अभी तक फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन वहीं दूसरी ओर पोकोफोन एफ1 रोमानिया की आॅनलाईन रिटेल साइट पर लिस्ट हो गया है।
xiaomi pocophone f1 के फीचर्स
1.पोकोफोन एफ1 को ट्रेंड में चल रही 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.इस फोन में 5.99-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 416पीपीआई सपोर्ट करती है।
3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9 पर बना है जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा।
4.इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है तथा फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है।
5.डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
6. इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7.लिस्टिंग के अनुसार फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वोएलटीई, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।