शाओमी साल में दो या तीन मॉडल ही लेकर आता था। किन्तु पिछले साल कंपनी ने बहुत स्मार्टफोन पस्तुत किए थे। वहीं इस बार भी अब तक शाओमी ने भारत में ही पांच से ज्यादा स्मार्टफोन पस्तुत कर चुकी है। वहीं कंपनी अगले माह के शुरुआत में ही एक नया स्मार्टफोन लाने वाली है। हालांकि शाओमी के फोन लॉन्च का सिलसिला यहीं नहीं रूकता। कंपनी के कुछ फोन के बारे में अभी से ही लीक जानकारियां आने लगी हैं। इसमें शाओमी मी8 से लेकर छोटे बजट का रेडमी 6 भी शामिल है। खबर के अनुसार कंपनी रेडमी 6 सीरीज की तैयारी कर चुकी है और कुछ माह में ही ये फोन मार्किट में लॉन्च भी हो जाएंगे।
अभी पिछले सप्ताह ही हमने शाओमी रेडमी 6 और रेडमी 6ए के बारे में जानकारी दी थी। ये फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किए गए थे। वहीं वहीं आज रेडमी मी 6 प्लस को भी स्पॉट किया गया है और यह फोन डिजाइन के मामले में उन दोनो मॉडल से कहीं अलग है। शाओमी रेडमी 6 प्लस में आईफोन 10 की तरह नॉच डिसप्ले दिया गया है।
xiaomi 6 plus के फीचर्स
1.इस फोन में आपको 5.84—इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी।
2.फोन में 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाल बेज़ल लेस फुल एचडी+ डिसप्ले दिया जा सकता है।
3.कंपनी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रॅगन 660 चिपसेट पर पेश कर सकती है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
4.शाओमी रेडमी 6 प्लस को 2जीबी/3जीबी/4जीबी रैम वेरियंट में पेश किया जा सकता है।
5.वहीं फोन में आपको 12—मेगापिक्स्ल का डुअल रियर कैमरा और 5—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
6.यह एंडरॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित है।