Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
xiaomi redmi 6 मीडियाटेक चिपसेट के साथ फुलव्यू स्क्रीन पर होगा लॉन्च
होम Business xiaomi redmi 6 मीडियाटेक चिपसेट के साथ फुलव्यू स्क्रीन पर होगा लॉन्च

xiaomi redmi 6 मीडियाटेक चिपसेट के साथ फुलव्यू स्क्रीन पर होगा लॉन्च

0
xiaomi redmi 6 मीडियाटेक चिपसेट के साथ फुलव्यू स्क्रीन पर होगा लॉन्च
xiaomi redmi 6
xiaomi redmi 6
xiaomi redmi 6

कुछ समय पहले खबर मिली थी शाओमी अपनी रेडमी सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ने की तैयारी कर रहा है और यह डिवाईस रेडमी 6 नाम से मार्किट में पस्तुत किया जायेगा। लीक्स में कहा जा रहा था कि रेडमी 6 को शाओमी अपने फ्लैगशिप फोन मी 8 की तरह नॉच डिसप्ले पर पेश करेगी। वहीं अब शाओमी के प्रेसिडेंट लीन बिन ने स्वयं रेडमी 6 का पोस्टर शेयर कर फोन लॉन्च की जानकारी दी है।

रेडमी 6 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें

1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.45-इंच की एचडी+ बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।

2.यह फोन लेटेस्ट मीयूआई के साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।

3.कुछ लीक्स में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस भी बताया गया है।

4.लीक्स के मुताबिक रेडमी 6 को 2जीबी/3जीबी/4जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

5.सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

6.यह फोन भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 10,000 रुपये की रेंज में लॉन्च होगा।