शाओमी को लेकर कल ही खबर मिली थी कि कंपनी आने वाली 25 जून को अपनी रेडमी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन रेडमी 6प्रो पस्तुत करने जा रही है। रेडमी 6प्रो के साथ ही कंपनी अपनी टैबलेट सीरीज़ की संख्या बढ़ाते हुए मी पैड 4 भी पस्तुत करेगी। शाओमी के इन दोनों डिवाईस का लॉन्च इन्वाईट चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर किया गया था। वहीं आज रेडमी 6प्रो की रियल ईमेंट भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। इन फोटोज़ से शाओमी के आगामी फोन के डिजाईन व फीचर्स की जानकारी मिली है।
xiaomi redmi 6 pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.शाओमी रेडमी 6प्रो नॉच डिसप्ले से लैस बेजल लेस स्मार्टफोन होगा।
2.रेडमी 6प्रो को लेकर कहा गया है कि इस फोन में 5.8 इंच की डिसप्ले दी जाएगी जो 2280 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
3.फोन के बैक पैनल वर्टिकल शेप में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश मौजूद है।
4.फोन के रियर पैनल पर उपर और नीचे की ओर एंटिना बैंड डिजाईन मौजूद है।
5.यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम मैमोरी से लैस होगा तथा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करेगा।
6.फोन का डुअल रियर कैमरा जहां 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का होगा वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
7.वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी 6प्रो में 4,000एमएएच की बैटरी बताई गई है।